अजबापुर मिल में गन्ना आपूर्ति करने का अंतिम मौका
जिला लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी|- गन्ना पेराई सत्र 2020- 21 का समाप्त होने को है क्योंकि अब तक आठ चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं अजबापुर मील नेवी बंदी की दूसरी बात नोटिस जारी कर रविवार तक गन्ना आपूर्ति करने का मौका किसानों को दिया है| इसके बाद सोमवार से अजबापुर नील भी बंद हो जाएगी| इस बार गन्ने का उत्पादन कम होने से चार मिले मार्च 2021 में ही बंद हो गई थी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष चीनी उत्पादन कम रह गया है|
डीसीएम श्री राम ग्रुप की अजबापुर मिल के इकाई प्रमुख ने शनिवार को दूसरी मिल बंदी नोटिस जारी कर दी है जिसमें कहा गया है की 22 अप्रैल 2021 से सभी सेंटरों को फ्री किया जा चुका है मुफ्त गन्ना खरीद की जा रही है इसके बावजूद चीनी मिल को पेराई क्षमता के अनुरूप गन्ना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसलिए इकाई प्रमुख ने किसानों से कहा की जिनके पास आपूर्ति योग्य गन्ना शेष है वह अपना गन्ना 25 अप्रैल 2021 की रात 10:00 बजे तक आपूर्ति कर दें इसके बाद चीनी मिल बिराई सत्र 2020- 21 के लिए अंतिम रूप से बंद हो जाएगी |
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़