अध्यापक बेटे ने अपनी माता को बहला फुसलाकर बैनामा अपने ससुर के नाम से कराया।

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-
चौरन्जपुर मदरहा के निकट कटहरी बाजार गांव के बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने अपनी माता को बहला फुसलाकर लगभग 2एकड़ खेत फर्जी बैनामा अपने ससुर के नाम से करा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी वीरेन्द्र पुरी आपस में दो भाई हैं दोनों अलग-अलग रहते हैं । किंतु उसने जाल फरेब करके दो रजिस्ट्री के द्वारा लगभग दो एकड़ खेत अपने ससुर के नाम लिखवा लिया है। उसके ससुर की एक ही लड़की है जो वीरेन्द्र पुरी से ब्याही है। एक रजिस्ट्री में उसके ससुर रमाकांत को क्रेता महिला बताकर स्टैम्प की चोरी भी किया है। दूसरे भाई को जितेंद्र पुरी को जब जानकारी हुई तो उसने खारिज दाखिल न होने देने के लिए निचलौल तहसील में आपत्ति दर्ज कराया है ।पता चला है कि वीरेन्द्र सण्डा खुर्द के बेसिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है।जालसाजी के ही कारण एक बार विभाग ने उसे सस्पेन्ड भी किया था। सन्डाखुर्द के ग्रामप्रधान ने कई बार इनके खिलाफ विभाग को शिकायती पत्र भी दिया था किन्तु हेडमास्टर अपने प्रभाव से अभी तक एक ही जगह जमा हुआ है।