देश

अपने आस-पास गन्दा पानी इकट्ठा न होने दे जिससे वेक्टर जनित रोगों के पोषण जीवो पर नियंत्रण पा सके गुड़डू खान

एक तुच्छ दिखने वाले जीवाणु द्वारा इन्सान को मामूली रूप से काटे जाने पर हर वर्ष दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।इन जीवाणूओ के लिए जुलाई से नवम्बर तक का माह अत्यंत अनुकूल समझी जाती है वेक्टर जनित बीमारियां स्वास्थ्य सेवाओं और अर्थव्यवस्था पर भारी बोझ डालती हैं, डेंगू,मलेरिया एवं वेक्टर जनित रोगों से नगरवासियों को जागरूक एवं उससे बचाव की शुरुआत नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज डोमेस्टिक ब्रीडर चैकर्स (डीबीसी) के माध्यम से कर दी,जो नगर के हर घर तक पहुचकर इस बीमारी के लार्वा के प्रसार को रोकने तथा उसके निदान के लिए सर्वेक्षण तथा लोगो को जागरूक करेंगे
इस अवसर पर पालिका अध्यक्षने अपने सम्बोधन में कहा कि ये माह वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू,मलेरिया, जेई/ ए0ई0एस0,फाइलेरिया एवं कालाजार के लिये अनुकूल समझी जाती है,इसलिए अपने आस-पास गन्दा पानी इकट्ठा न होने दे जिससे वेक्टर जनित रोगों के पोषण जीवो पर नियंत्रण पा सके।हमारी सरकार स्वास्थ सेवाओ में गुणवत्ता पूर्ण सुधार करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं,ताकि हमारा प्रदेश स्वस्थ संबंधी सेवा में अग्रणी बन सके इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, डोमेस्टिक चेकर्स अखिलेश, कृपाशंकर, बीसीपीयम मुदिता त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

नौतनवा से तहसील प्रगति पर प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

वेद प्रकाश दुबे

वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी (लखनऊ) 7380436987

Related Articles

Back to top button