अमर शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव में विशाल दंगल का समापन।

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज-: जनपद के फरेन्दा तहसील के अन्तर्गत अमर शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव हरपुर बेलहिया में दो दिवसीय आयोजित कुश्ती दंगल में समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विशुन देव त्रिपाठी, केशव मिश्रा व अमृत पाण्डेय, विश्वामित्र रमेश यादव, प्रभाकर चौबे को साफा पहनाकर अमित चौबे ने कुश्ती दंगल शुरू कराया।उक्त कुश्ती दंगल के आयोजन कर्ता समाजवादी पार्टी के सपा नेता अमित चौबे रहे। आयोजित दंगल में पहलवानो व युवाओ का मनोबल बढ़ाते हुए चौबे ने कहां की कुश्ती दंगल गांव व देहात में लुप्त होता जा रहा है और युवाओं को कुश्ती का आयोजन करवाना चाहिए से ग्रामीण क्षेत्र का युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में भागीदारी के साथ देश व गाँव का नाम रोशन करें। कुश्ती दंगल में अनेक राज्य से पहलवान पहुंचकर अपना दमखम व दांवपेच दिखाते रहे जिसमें अयोध्या के पहलवान नागेंद्र दास ने मध्य प्रदेश के पहलवान राहुल सी बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला ,दोनों पहलवानों ने अपना- अपना दांव पेच लगाया जिसमें अयोध्या के पहलवान नागेंद्र दास ने राहुल पहलवान मध्य प्रदेश को पटकनी देते हुए विजई हुए ।तत्पश्चात इंदल पहलवान जलालगढ़ व गोविंद पहलवान देवरिया के बीच में दंगल कराया गया जिसमें जलालगढ़ के इंदल पहलवान विजई हुए, दीपक पहलवान पंजाब व सूर्या पहलवान दिल्ली के बीच के बीज खूब रोमांचक रहा जिसमें दिल्ली के पहलवान सूर्या विजई हुए। इसी तरह से अनेक राज्यों से आए दिग्गज पहलवानों ने अपने दमखम दिखाते हुए दर्शकों का मनमोह घर तालियों की आवाज बजती रही।इस दौरान कार्यक्रम में आलोक चौबे राजन खान, आरिफ खान, लालू यादव, विजय यादव, दशरथ यादव, प्रधान सुनील यादव, सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।