देश
आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सुमन ओझा का किसान पदयात्रा

अपने हजारों समर्थकों के साथ आज दिनांक 31दिसम्बर 2020 को सुमन ओझा ने सड़क पे उतरकर किसानों का उत्साह बर्धन किया उनके पदयात्रा को रोकने की पुलिस प्रसाशन द्वारा युगलबंदी की गई थी परंतु सभी युगल बंदी को तोड़ते हुए वह अपना पदयात्रा कड़ी पुलिस घेरा में बाजार तक पहुंच ही गयीं
यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से उनके पुत्र विशाल ओझा, श्यामसुंदर वर्मा जयप्रकाश यादव बलराम उपाध्याय फकरुद्दीन अली अरबिंद यादव हुसेंद्र यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज न्यूज