आग का भयंकर तांडव, किसी की जली दुकान तो किसी का मिट गया आशियाना,

तेज हवाएं और भयंकर आग ने कई गरीबों के आशियाने को किया राख,
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गोरधोवा गांव आग के आगोश में आ गया, अज्ञात कारणों और दूर दराज से जलती हुई आयी आग, तेज हवाओ के सहारे कब गांव में आ गयी लोग समझ ही नही पाए, देखते ही देखते आग गांव में घुस कर गरीबो के आशियाने, बकरी कपड़ा अनाज, इत्यादि जला कर खाक कर दिया,
गोरधोवा चौराहे पर, झिनकू लोहार की दुकान, रामविचारे हजाम की दुकान, और रामा पासवान की साइकिल मरम्मत की दुकान जल कर खाक हो गयी, गांव में आग घुसते ही रामा पासवान, श्रवण पासवान, बृजमोहन, विजय गुप्ता, संतोष, तीज इत्यादि के घर समेत आवश्यक बस्तु आग के हवाले हो गए, वही अशफाक अहमद के मुर्गी पालन फार्म में आग लगने के कारण 275 मुर्गियां मर गयी,
अंशुमान द्विवेदी
जिला प्रभारी
दैनिक महराजगंज न्यूज/महराजगंज पब्लिक न्यूज़