आज्ञात स्कार्पियो गाडी की जोरदार टक्कर से नर नीलगाय की मौक्के पर मौत

महराजगंज थाना परसा मलिक के पास अज्ञात स्कार्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर से नील गाय नर की मौक्के पर मौत बतांदें की रात करीब दस बजे ठुठीबारी की ओर से नौतनवा की ओर जा रही एक स्कार्पियो गाडी जिसकी स्पीड काफी तेज बताई जा रही है
उसी वक्त अचानक से एक नील गाय नर ने सड़क पर छलाँग लगा दी जिससे जोरदार टक्कर हो गयी वहीँआस पास के लोगों का कहना है कि टक्कर इतना जोरदार था कि नीलगाय नर की मौक्के पर ही मौत हो गई और गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी पर गाडी का कुछ पता नहीं चल पाया इस घटना की जानकारी घोड़हवां वन चौकी रेंज के अधिकारियों को दी गयी सुबह मौक के पर पहुँचे वन कर्मी आशोक कुमार ने पंचनामा बनवाकर नीलगाय को थाना परसा मलिक के सेखुआनी के पास ग्रामीणो के हस्ताक्षर बनवाकर नीलगाय नर को दफ़न कर दिया गया।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।