आज माताए-बहने घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपनी बात रख रही हैं मिशन शक्ति का इससे उत्तम उदाहरण अन्यत्र देखने को नही मिलेगा गुड़डू खान

नववर्ष के प्रथम दिवस पर सुबह से ही नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान के आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा इसी कड़ी में जहॉ नौतनवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव पूर्व सभासद धीरेन्द्र सागर अवर अभियंता जयराम पासवान ने नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान को बूके देकर नये वर्ष की बधाई दिये वही नगर की लगभग दो दर्जन माताए-बहने नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित पालिका अध्यक्ष के आवास पहुची और उन्हें फूलो का गुलदस्ता भेंट की और उनके ऊपर फूलो की बारिश कर नये वर्ष की शुभकामनाएं दी और उनके सुखी व निरोगी जीवन के लिए मंगलमय कामना किये
इस अवसर श्री खान ने बताया कि आज हम अपने नगर की माताओं-बहनों के चेहरे पर छाई खुशी देखकर बहुत ही भावुक हो गया हमे इस बात की खुशी हैं कि आज माताए- बहने घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपनी बात रख रही हैं मिशन शक्ति का इससे उत्तम उदाहरण अन्यत्र देखने को नही मिलेगा
इस नूतन वर्ष पर फूलमती देवी गुलाबी देबी शीला आशा तारा इंद्रावती सोनम प्रभावती सुभावती आरती देबी बिंद्रावती झिनकी प्रेमा जशोदा संजना सुनीता आदि दर्जनों लोगो ने पालिका अध्यक्ष को बधाई देने उनके आवास पहुची।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।