आज यह ऐतिहासिक क्षण जो हम लोगों के जीवन मे आया है वह उन महापुरुषों की देन है जिन्होंने अपना व अपने परिवार के जान की परवाह किये बिना देश को आजाद कराया गुड्डू खान

गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज नौतनवा नगर की हृदय स्थली गांधी चौक पर डॉ0 अजीत मणि त्रिपाठी नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान SSB के डिप्युटी कमांडेड बरजीत सिंह व नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने जिले का सबसे ऊंचा व सबसे बडा झण्डा ऐतिहासिक ऊंचाई पर फहराकर जिले के शान को सर बुलन्दी पर पहुचाया झंडारोहण के बाद SSB के जवान व NCC के कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर झण्डे को सलामी दिया तत्तपश्चात अतिथियों ने तिरंगे के रंग में आतिशबाजी कर लोगो को देशभक्ति रस में सराबोर कर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मणि ने बताया कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया आज हम उन्हें सलाम करते है पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आज यह ऐतिहासिक क्षण जो हम लोगों के जीवन मे आया है वह उन महापुरुषों की देन है जिन्होंने अपना व अपने परिवार के जान की परवाह किये बिना देश को आजाद कराया डिप्युटी कमांडेड ने कहा कि हमारे जवान पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ सीमा की रक्षा व सुरक्षा कर रहे है जिससे हमारा देश सुरक्षित रह सके श्रीमती खान ने कहा कि आजादी के बाद आज हमारा देश जिस बुलंदी पर खड़ा है उससे सभी पड़ोसी देश डरे व भयभीत है इसकी एक मात्र देंन हमारी एकता अखण्डता के साथ संगठित होकर निडरता के साथ खड़ा रहना है इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,अनन्त मणि त्रिपाठी,बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड,राजकुमार गौड़,राजेन्द्र जायसवाल,खुर्शेद आलम, धीरेन्द्र सागर,सद्दाम हुसैन,सभी सभासद गण, कर्मचारी गण व हजारों की संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहकर झण्डे को सलामी दी और राष्ट्रगान में भाग लिया।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेदप्रकाश दुबे की रिपोर्ट ।