देश
आज हरपुर महन्थ में भोजपुरी फिल्म की हुई शूटिंग
आज हरपुर महन्थ में भोजपुरी फिल्म की हुई शूटिंग
भिटौली (महराजगंज)। घुघुली क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर महन्थ में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रहा है फ़िल्म का नाम ‘ ई दिल मागेला मोर ‘ फिल्म के डॉयरेक्टर ओ पी सुमन ने बताया कि ये कॉमेडी और परिवारिक फिल्म है। जिसमें लीड रोल कर रहे है आकाश सिंह जो महराजगंज के निवासी है, इनकी पिछली फिल्म लखेरा नंबर 1 सिनेमा हाल में काफी अच्छा बिजनेस किया था । इसके साथ अर्चना दुबे फिल्म में लीड हेरोईन का रोल कर रही हैं। सौरभ गुरु, पूजा, सरगम, हुस्नबानो , राजू खान, मुन्ना तिवारी आदि कलाकार फ़िल्म में एक्टिंग कर रहे हैं। फिल्म को प्रोड्यूस किया है सन्नी प्रकाश ने।