
ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली के राजाबारी में दिन बुधवार को बीती रात सड़क पर आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे एक बाइक सवार की मौत व एक घायल हो गया । जानकारी के मुताबिक दोनो बाइक सवार दिन बुधवार को किसी काम से महराजगंज गए थे जिसमें वापसी में बीती रात एक आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे एक गम्भीर रूप से घायल व एक चोटिल हो गया । जिसमे बाइक चालक गिरिजेश उपाध्याय को स्थानीय ग्रामीणों व मौके पर प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल भर्ती कराया गया । जो बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल युवक को देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जो मुख्यालय के पहुचने के पहले रास्ते मे ही शिक्षक गरिजेश उपाध्याय की मौत हो गईं । जिसमे मृतक युवक की पहचान गिरिजेश उपाध्याय नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के प्रथामिक विद्यालय निपनिया के हेड मास्टर थे । जिसमे परिवार में रो रो कर बुरा हाल है ।