आस्था का केन्द्र है ठूठीबारी प्राचीन काली माता व सम्मय मईया की मन्दिर

ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी प्राचीन काली माता व सम्मय मईया की मन्दिर एक आस्था का केन्द्र है । जो कि नवरात्र के दौरान शोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख कर प्राचीन काली माता व सम्मय मईया की मंदिर मे आए भक्त माथा टेकते व पुजा अर्चना कर माता रानी से सच्चे मन से मन्नत को मांगते है । माता अपनी भक्तो की मुरादे को पूरा करती है । मां के दरबार मे आए हुए भक्तो ने मां की जयकार लगाकर सभी को भक्तमय कर दिया । माता के मंदिरो में श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है । बताते चले कि माँ की मन्दिर बहुत प्राचीन माना जाता है । भक्तो का कहना है कि मां के दरबार मे आए हुए भक्त कभी निराश नही होते । माता जी का प्राचीन मंदिर में भक्तो की आस्था उमड़ पड़ती है । सच्चे मन से मांगे गई मन्नत को माता पूरा करती है । वही भजन गायक संजय पांडेय पुजारी ने बताया कि प्राचीन काली माता की मंदिर आस्था का केन्द्र है । मांगे गए भक्तो की मन्नत मईया पूरा करती है ।
रिपोर्ट – आकाश कश्यप