इंटरनेशनल बॉर्डर ठूठीबारी का मेन सड़क हुआ बदहाल

क्रासर: अभी मानसून की शुरुआत हुई है और मेन सड़क हुआ किचड़युक्त।
दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज जिले का इंटरनेशनल बॉर्डर ठूठीबारी का मेन सड़क हुआ किचड़युक्त ठूठीबारी बाईपास निर्माण कार्य किया जा रहा था।और सड़क पर मिट्टी डाला जा रहा था। लेकिन बरसात आते ही काम बंद हो गया है। बरसात के पानी के कारण मिट्टी अब पूरी दलदली हो गई है बड़ी टैंकर गाड़ी आने जाने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। आवागमन ठप हो गया है । छोटी गाड़ी जाने पर गड्ढे में फस जाता है जिससे सुरक्षा एजेंसियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रास्ता खराब हो गया है अब तो बड़ी गाड़ी टैंकर वाले भी गाड़ी ले जाने से कतरा रहे हैं । उनको डर है कहीं गाड़ी फस ना जाए। कई बार तो जेसीबी बुलाकर करके गाड़ी को खींचकर निकाला गया है। झरही बंधे से नोमेन्स लैण्ड तक करीब 850 मीटर बाईपास सड़क पर मिट्टी डाला गया है। जो अब निर्माणाधीन सड़क में 2 से 3 फीट गड्ढे में तब्दील हो गया है। सुरक्षा से संबंधित वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भारत से नेपाल को निर्यात करने वाले साजो सामान भी बाधित होता दिख रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है अविलंम्ब इसे ठीक कराया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
