उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बड़े ही धूमधाम से अपना वार्षिक सम्मेलन मनाया

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-घुघली में उत्तर- प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का वार्षिक सम्मेलन बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रोशन वर्मा ने किया वहीं मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार रुंगटा एवं जिला महामंत्री प्रमोद कुमार जयसवाल रहे जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी समाज ही देश की रीढ़ है एवं 90% टैक्स व्यापारी समाज ही देता है। सभा को नगर प्रभारी संजय कुमार जायसवाल महामंत्री राम चंद्र रावत संरक्षक श्यामसुंदर रुंगटा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरी, जयराम सिंह, राष्ट्रीय सहारा पत्रकार सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज आदरणीय श्री सुरेश रूंगटा जी एवं जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने घुघली से व्यापार मंडल की सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पूरे जिले में नए सिरे से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।इस बैठक में उपस्थित व्यापारी भाइयो ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का सुझाव दिया जिस पर जिलाध्यक्ष जी ने जिलामहामंत्री ने उनके सुझाव का स्वागत करते हुए आने वाले दिनों में जिले के हर जगह व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चला कर सक्रिय लोगो को अधिक से अधिक सदस्य बना कर संघठन को और अधिक प्रभावी बना कर जनपद के सभी व्यापारियों के समस्याओ के समाधान का प्रयास करेंगे।सभा में पवन कुमार मारोदिया (कोषाध्यक्ष), राजू आनंद (आय-व्यय निरीक्षक), गणेश अग्रवाल, रणदीप सिंह सेठी,संभू जायसवाल ,दयाशंकर जयसवाल ,रामू जायसवाल, अरुण सुल्तानिया, श्यामसुंदर सुद्धरानियां , दुर्गेश जायसवाल, रितेश वर्मा, राजन वर्मा,प्रभात रुंगटा, सुशील रुंगटा, अमर रुंगटा ,पूजा वस्त्रालय, दीपक गुप्ता, बबलू गुप्ता अर्जुन मेडिकल, शिब्बन मद्धेशिया ,सुदामा जयसवाल, ओके टेलर, अभिषेक वर्मा, आकाश जायसवाल ,संतोष जायसवाल, संजय गुप्ता, दिनेश जायसवाल ,उमेश सुल्तानिया, वैष्णवी, घनश्याम गुप्ता, जोगिंदर मेडिकल, मौसम जयसवाल, कृष्णा ज्वेलर्स, विमलेश जैस्वाल, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्त,सोनू रौनियार, बलराम वर्मा, वंश मारोदिया एवं सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित हुये।