
उप जिलाधिकारी निचलौल अभय कुमार गुप्ता की दिखी शिव भक्ति सावन के पहले सोमवार शिव मंदिर इटहिया पहुंचे मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज जिले के निचलौल तहसील के उपजिलाधिकारी निचलौल अभय कुमार गुप्ता की शिव भक्ति आज सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर इटहिया में देखा गया इन्होंने शिवलिंग का दर्शन सावन के पहले सोमवार को किया तथा मंदिर परिषद के व्यवस्था तथा लगने वाले मेले का जायजा लिया तथा किसी प्रकार की अव्यवस्था इन्हें दिखी तो संबंधित अधिकारी तथा मंदिर के जिम्मेदारों को आदेशित करते हुए संतुलित व्यवस्था का आदेश दिया कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शिव मंदिर इटहिया पर लगने वाले मेले को इस वर्ष पूर्ण रूप से स्थगित करते हुए सभी लोगों को निर्देशित किया गया कि मंदिर पर लगने वाले मेले को स्थगित किया जाता है कृपया कर आप श्रद्धालु जान शिव मंदिर इटहिया पर दर्शन या मेले के उद्देश्य से न पहुंचे