एकमुश्त समाधान योजना की बढ़ी तारीख- पढ़े पूरी खबर

विजली विभाग एक बार और मेहरबान, एक मुश्त सामाधान योजना को 31 मार्च से अब 15 अप्रैल कर दिया गया है, जिसमे सरकार सरचार्ज और ब्याज में 100% छुट दे रही है,
बताते चले कि पहली बार ये योजना 15 मार्च तक थी, लेकिन विजली विभाग का सर्वर नही चल पाने के कारण इसकी अग्रिम तिथि 31 मार्च कर दी गयी थी, फिर भी भीड़ काफी होने के कारण बहुत से लोग इस योजना से बंचित रह गए थे,
सरकार फिर इन बकायेदारों पर मेहरबान होते हुए एक मुश्त सामाधान योजना की अग्रिम तिथि 15 अप्रैल के दी, सरकार का लक्ष्य है कि सत प्रतिशत लोग इस योजना का लाभ ले सके,
इस योजना में लाभ पाने के लिए विधुत उपकेंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, इस लिए विभाग ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करते हुए उपभोक्ता समय से पहुच कर अपना नामांकन करा कर भीड़ से बचे ।