एक्शनएड ने सीडबॉल लगाकर मनाया पृथ्वी दिवस

दैनिक न्यूज महाराजगंज/
पब्लिक न्यूज़ महाराजगंज
बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
एक्शनएड के सौजन्य से महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के
भेड़िहारी व गेडहवां के कुछ बच्चियों द्वारा सीड बॉल तैयार कर आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उसे मिट्टी में डाला जिससे सुंदर पौधे निकलकर पर्यावरण को और सुंदर बना सकें भारतीय पौराणिक ग्रंथों में पृथ्वी को मां के समतुल्य माना गया है। यह हम सबकी आश्रयदाता है इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है इस पर मौजूद बेशुमार संसाधन, उपहार के रूप में हम सबको मिले हैं प्रकृति ने इस पर जल, नदियां, पहाड़, हरे-भरे वन और धरती के नीचे छिपी हुई खनिज संपदा धरोहर के रूप में हमारे जीवन को सहज बनाने के लिए प्रदान किए हैं। हम अपनी मेहनत से धन तो कमा सकते हैं लेकिन प्रकृति की इन धरोहरों को अथक प्रयास करने के पश्चात भी बढ़ा नहीं सकते। इसलिए हम सबको इन धरोहरों को संजोने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमारी धरती बहुत ही सुंदर है। इसका एक बड़ा भाग पानी से ढंका हुआ है। पानी की अधिकता के कारण ही इसे ब्ल्यू प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन हम सबकी ही लापरवाही के चलते ग्लोबल वार्मिंग और पॉल्यूशन की वजह से यह सुंदर ग्रह अब खतरे में नजर आ रहा है। इसको बचाने के लिए पृथ्वी दिवस जैसे जागरुकता बढ़ाने वाले आयोजनों और अभियानों की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में बलुआ टोला से विद्या, चंदा, चांदनी, शोभा,लछमिना, कुसुमावती व कटान टोला से चंदा, सुमन, कुसुम, सिसकाली, जानकी, तथा एक्शनएड से उपेन्द्र शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।