एक हफ्ते पहले हुए चोरी का सामान बरामद चोर गिरफ्तार

महराजगंज -यूपी के महराजगंज जिले में नये थानाध्यक्ष पनियरा थाने का कमान सम्भालने के दूसरे दिन ही बड़ी कामयाबी हासिल किया बताते चले थाना क्षेत्र के खुटहा के पास मुडिला तिरहे के पास एक घर से चोरी हुए नगद व चोरी के समान के साथ एक किशोर को गिरफ्तार किया गया जिसे वाल सुधार गृह भेज दिया गया थाना निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 9मार्च की रात्रि में मुडिला ग्राम सभा के एक घर मे चोरी हुई थी जिसका तहरीर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुध्द पनियरा थाने में दी थी। जब पुलिस ने 9 मार्च को हुई चोरी के सम्बंध में पीड़ित से पहचान कराया तो उत्क पकड़ा हुआ समान चोरी का मिला थाना निरीक्षक ने बताया कि उत्क गिरफ्तार युवक इसके पूर्व भी चोरी के आशेय में बाल सुघार गृह जा चुका है जिसे आज अपराध संख्या 84/21 धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
जयप्रकाश वर्मा ब्लाक प्रभारी के साथ मनोज वर्मा की रिपोर्ट
मो 9559084962
दैनिक महराजगंज न्यूज