सतना
एडिशनल एसपी सतना श्री एसके जैन साहब ने कविता के माध्यम से करो ना से बचने के लिए की अपील

जब लाइलाज थे तब संभल गए अब टीका है फिर भी फिसल गए
कोई दोष नहीं है महामारी का
दिवाला निकला है समझदारी का
छूट क्या मिली बेपरवाह हो गये
हम खुद ही लापरवाह हो गए
ना मास्क पहना न दो गज की दूरी
जिंदगी दांव पर लगा दी पूरी पूरी
अब बढे मरीज तो हड़बडा रहे है लोग
गलती की है….
फिर क्यों पछता रहे है…
समय है अभी भी
चेत जाइये
मास्क लगाइए
दो गज की दूरी बनाइये
भीड़ मै न जाइये
खुद को बचाइये
समाज को बचाइए
और देश को बचाइए.