एबीवीपी महराजगंज जिले की जिला समिति की बैठक हुई संपन्न

महराजगंज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महराजगंज जिले की जिला समिति बैठक स्थानीय जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक में कालेज कार्यकारिणी गठन,मिशन साहसी,राममंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि,प्रांत अभ्यास वर्ग प्रांत अधिवेशन तथा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वृहद चर्चा कर योजना बनाई गई।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवानन्द पांडेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सत्र की भांति इस सत्र में भी विद्यार्थी परिषद् कालेज इकाई का गठन करेगी,जो कि इंटर कॉलेज, डिग्री कालेज, ITI कालेज तथा इंजीनिरिंग कॉलेज को लेकर जिले में कुल 92 कालेज इकाई गठित किया जायेगा।
राममंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता भगवान राम के मन्दिर निर्माण हेतु इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करें।
प्रांत अभ्यास वर्ग तथा अधिवेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 8,9,10 मार्च को आजमगढ़ होना सुनिश्चित है, जिसमें जिले के भी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बैठक का संचालन जिला संयोजक अवधूतेश्वर द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर मोनू कुमार,आदित्य पाठक मयंक मणि त्रिपाठी,शिवानी जायसवाल,अमितेश शर्मा तथा रवि प्रताप गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।