एल्बम हन्जु अख दा की अपार सफलता के बाद दूसरे वीडियो एल्बम दीदार तेरा की हुई लांचिंग

शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश के मुख्यालय लक्ष्मीपुर जनपद महराजगंज जैसे ग्रामीण परिवेश और पिछड़े हुए क्षेत्र से पंजाबी गायकी में उभरता सितारा यमराज मिश्र यम्मी के पहले वीडियो एल्बम हन्जु अख दा की अपार सफलता के बाद दूसरे वीडियो एल्बम दीदार तेरा की लांचिंग हो चुकी है, लांचिंग नौतनवा में व्हाइट हाउस में हुआ जहाँ शिव सेवा समिति के अध्यक्ष चन्दप्रकाश मिश्र और प्रबंधक राकेश पाण्डेय वहाँ पहुँचकर यम्मी के हौसला अफ़जाई किया और उनके कार्य का सराहना किया,लोगों ने इस एल्बम को भी काफी सराहा है।
शिव सेवा समिति अपने इस कलाकार के उत्साहवर्धन हेतु कोई कमीं नहीं छोड़ेगी, संस्था ने सभी संगीत प्रेमियों से अपील की है कि दीदार तेरा एल्बम को देखें,अपनी ही मिट्टी में फिल्माए गए दृश्यों की सुंदरता को निहारें, अपने नवोदित कलाकार के गायकी व अभिनय को सराहें, यह कलाकार लक्ष्मीपुर जैसे क्षेत्र को भारत के स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाब होगा।
संस्था ने कहा कि लक्ष्मीपुर भले ही एक पिछड़ा इलाका है,यहां जनप्रतिनिधियों ने समुचित ध्यान न दिया हो,परन्तु प्राकृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों से आच्छादित इस इलाके को अपनी सुंदरता को फैलाने का मौका मिलेगा, यदि फिल्मी दुनियाँ के एक्सपर्ट लोगों की नज़र पड़ी तो निश्चित ही इस इलाके में शूटिंग कार्य प्रारम्भ होगा,जिससे क्षेत्र का विकास होगा व इलाके की सूरत बदल सकती है।
इस समय यमराज मिश्र यम्मी के वीडियो एल्बम पूरे भारत में देखे जा रहे हैं,निश्चित ही अपने इलाके की प्राकृतिक छटा लोगों को पसंद आ सकती है।
शिव सेवा समिति अपने क्षेत्र के तमाम उन छुपे हुए प्रतिभाओं को भारत के पटल पर लाने हेतु एक विशेष कार्य योजना भी बनाने जा रही है,जिससे क्षेत्र के कलाकारों ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र की प्राकृतिक छटा को भी देश के समक्ष प्रगट किया जा सके।