देश
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 बोरी कनाडियन मटर सहित एक i20 कार और एक तस्कर को किया गिरफ्तार

भगवानपुर एसएसबी और सेवतरी पुलिस टीम के गश्त के दौरान मदरी के पास से जा रही i20 कार को रुकने का इशारा किया जिससे चालक गाड़ी लेकर भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ाकर गाड़ी को रोका गाड़ी की तलाशी ली जाच के दरमियान गाड़ी के अंदर छुपा के रखा 8 बोरी कनाडियन मटर सहित कोहर गड्डी निवासी निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त था बरामदगी के दौरान एसएसबी के तरसीम लाल महेंद्र यादव दिवाकर व चौकी प्रभारी सेवतरी मफोर्स मौजूद रहे अभियुक्त को गाड़ी माल सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।