देश

एसएसबी जोगियाबारी ने मारुति कार से बरामद की 14 बोरी कनाडियन मटर ऐसे कई लग्जरी गाड़ियों से हो रहा कनाडिया मटर की तस्करी

कोल्हुई थाना क्षेत्र में एसएसबी जोगियाबरी की टीम ने शुक्रवार की शाम को जोगियाबारी कैंप के समीप पगडंडी के रास्ते मारुति कार में लादी जा रही अवैध कनाडियन मटर बरामद की। जानकारी के लिए बता दे मुखबिर की सूचना पर एसएसबी जोगियाबारी की टीम ने छापेमारी कर मारुति वोमिनी कार से 14 बोरा कनाडियन मटर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा और अपने कैंप कार्यालय ले गई ,पकड़ा गया व्यक्ति उमेश कुमार यादव पुत्र रामबृक्ष यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुरहवा खुर्द बताया जा रहा है। बताते चले पकड़े गए माल को एसएसबी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पुलिसिया मिलीभगत से छोटी कारों में कनाडियन मटर की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है ।महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर इस समय कनाडियन मटर वह पाकिस्तानी छुहारा की तस्करी को लेकर बाढ़ सी आ गई एवं प्रतिदिन तस्करी का माल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। यही नहीं अब तो इधर से नेपाल प्याज की भी तस्करी जोरों पर हो रही है जिस पर प्रशासन के लोग मौन बने बैठे हैंऔर तस्कर इसका लाभ उठा रहे हैं और राजस्व की क्षति कर रहे हैं साथ ही जो उन्हें मना करने की रोकने की प्रयास करता है उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी दी जाती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों उधर से कनाडिया मटर पाकिस्तानी छुहारा तो इधर से प्याज की तस्करी जोरों पर हो रही है पर जो पकड़ गए उनका भंडाफोड़ हो जाता है और जिनकी बड़े लोगों से सेटिंग होती है उनका कोई नहीं जान पाता और उनका रातों-रात पूरी रात काम चलता रहता है अगर माल पकड़ भी जाता है तो नौतनवा कस्टम में जाता है और तस्करों के मजबूत नेटवर्क के नाते कुछ ही समय में छूट के वह माल फिर तस्करों के हाथ वापस मिल जाता है और अपने गंतव्य स्थान पर उसे फिर पहुंचा दिया जाता है यह हमारे सिस्टम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की देन है जिनके नाते रात दिन मेहनत करने वाले हमारे जवान भी बदनाम होते हैं पर कुछ लोग चंद्र रुपए के लोभ मैं पूरे विभाग और डिपार्टमेंट के सारे ईमानदार लोगों को भी वह बदनाम करते हैं ऐसे कुछ अधिकारियों को चिन्हित कर जो तस्करों से सांठगांठ रखते हैं सरकार और उच्च अधिकारियों को उन पर सख्त से सख्त और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो पूरे डिपार्टमेंट को बदनाम करते हैं और जो लोगों का भरोसा है प्रशासन पर वह कायम रह सके कुछ गलत अफसरों के वजह से पूरा का पूरा डिपार्टमेंट को लोग गलत कहते हैं इस पर अधिकारियों को ठोस कदम उठाना चाहिएजिससे जनता में शासन प्रशासन की जो इज्जत मान प्रतिष्ठा है वह सदैव बनी रहे पर कुछ चंद अफसर या कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के लिए पूरे डिपार्टमेंट का नाम खराब करते हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर जनता के भरोसे पर जनता के भरोसे पर एक मिसाल कायम करनी चाहिए जो कि राष्ट्रीय हित में हो और आगे से
ऐसा कोई कर्म करने से पहले कई बार सोचे साथ ही शासन प्रशासन को कोई गलत ना ठहरा सके।

नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की खास रिपोर्ट

वेद प्रकाश दुबे

वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी (लखनऊ) 7380436987

Related Articles

Back to top button