देश
एसएसबी भगवानपुर ने 18 बोरी खाद के साथ नेपाल के एक तस्कर को किया गिरफ्तार

भगवानपुर एसएसबी के जवानों ने तस्करी कर 18 बोरी खाद नेपाल ले जाए जा रहे तस्कर को किया गिरफ्तार अन्य साथी माल छोड़कर नेपाल भाग गए लेकिन एक तस्कर को जवानों ने पकड़ लिया तस्करों के कब्जे से 18 बोरी खाद बरामद किया है गिरफ्तार तस्कर का नाम जंग बहादुर है जोकि हमेशा इधर-उधर पगडंडी रास्तों से कई साइकिल वालों के साथ खाद की तस्करी का काम करता है जिसे जवानों ने कल धर दबोचा है माल को अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है इन दिनों हमारे एसएसबी के जवानों ने तस्करों पर नकेल कस दिया है उनका कहना है किसी भी कीमत पर तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट