एसडीएम सहित कोरोना के 10 पोजिटिव लिस्ट में 2 नाम मटिहनिया चौधरी के शामिल

दैनिक महराजगंज न्यूज
कोरोना पाज़िटिव एस डी एम सहित जो दस लोगों की लिस्ट प्राप्त हुई है उसमें दो लोग मटिहनियां चौधरी के बताए जा रहे हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ विभाग द्वारा कोई कर्मचारी वहां पर मौजूद दिखाई नहीं दे रहा है
बताया जाता है कि मटिहनियां चौधरी में जो पाज़िटिव मरिज पाए गए हैं उनमें से एक तमजिर आलम पुत्र गयासुद्दीन और दुसरे ब्यक्ति अनिल कुमार पटेल हैं जो कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत हैं और तमजिर आलम होमगार्ड का कार्य करते हैं
लेकिन भय की बात यह है कि मटिहनियां चौधरी में तमजिर आलम का एक छोटा सा किराने का दुकान है और दुकान को उनकी पत्नी चलाती है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है और जो दूसरे ब्यक्ति अनिल कुमार है वै महराजगंज में ही रहते हैं
और इतना ही नहीं वल्कि उनके छोटे भाई मंजूर आलम बभनौली विशुनपुरा चौराहे पर अपना एस बी आई का बैंक चलाते हैं
चौराहे पर लोगों का कहना है कि इस वैश्विक महामारी में लोगों को खुद ही भय बना हुआ है लेकिन इनके घर पर ही मरीज पाए गए हैं फिर भी यहां पर आकर बैंक चला रहे हैं
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज
