महराजगंज
एसपी ने ठूठीबारी कोतवाली व सीमा का जायजा कर सतर्कता का दिया निर्देश

~ ठूठीबारी कोतवाली व सीमा का निरीक्षण कर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश
ठूठीबारी महाराजगंज :- बढ़ती महामारी कोरोना को लेकर नवागत एसपी ने दिन गुरुवार शाम को ठूठीबारी कोतवाली व सीमा का जायजा लिया । कोरोना काल को देखते हुए प्रसाशन व एसएसबी जवानों की इन कोरोना की महामारी के साथ भारत नेपाल सीमा की पैनी नजर रखते हुए अलर्ट रहने की जरूरत है । कोतवाली का निरिक्षण करने के दौरान आवश्यक सामग्री वाहन को बारीकी से जांच करने के लिए निर्देश दिया । सीमा पर चौकस निगरानी के साथ बढ़ती तस्करी का जायजा लिया ।
बढ़ती कोरोना की महामारी से सावधानी बरतनी होगी । जिससे की भारत नेपाल सीमा पर पैनी नजर के साथ अलर्ट रहने के लिए जोर दिया।
इस दौरान नवागत एसपी प्रदीप गुप्ता , प्रभारी अजित कुमार , सहस्त्र सीमा बल जवान, कस्टम मौजूद रहे ।