महराजगंज
एसपी ने सिसवां मुंशी चौकी प्रभारी को किया लाइनहाजिर

दैनिक महराजगंज
भिटौली महाराजगंज : एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र के सिसवा मुंशी चौकी के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है रात में गश्त पर निकले एसपी के निरीक्षण में पुलिस चौकी के अपने कमरे में सोते हुए मिले। वही एसपी ने चौक थाना में तैनात एसआई रितेश राय को सिसवा मुंशी पुलिस चौकी का कार्यभार सौंपा है ।रात में अचानक 11 बजे के करीब सिसवा मुंशी चौकी पर पहुंचे इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया चौकी इंचार्ज सोते हुए पाए गए इस पर एसपी ने फटकार लगाते हुए उपनिरीक्षक तुलसीराम यादव को लाइन हाजिर कर दिया है
दैनिक संवाददाता अमजद अली