करीब 45 मिनट तक बंद रहीं गूगल की सेवाएं, जीमेल-हैंगआउट समेत नहीं चला यूट्यूब

आज गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गईं। शाम करीब 5.20 बजे गूगल की जीमेल सेवा और हैंगआउट समेत कई सेवाओं पर एरर का पेज दिखने लगा। यूट्यूब पर भी यही हाल था। हालांकि, गूगल सर्च इंजन यानी google.com पूरे समय सही से काम करता रहा। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 6.05 बजे गूगल की सभी सेवाएं वापस शुरू हो गईं।अगर सर्च इंजन google.com को छोड़ दें तो गूगल की लगभग सभी सेवाएं बाधित नजर आ रही हैं। भले ही बात गूगल ड्राइव की हो, गूगल चैट की हो, गूगल मीट की हो या फिर गूगल क्लाउड सर्च की हो।
कोई अपने जीमेल के एरर पेज का स्क्रीन शॉट डालने लगा तो कोई यूट्यूब की हालत पर लोगों का ध्यान खींचने लगा। वहीं हैंगआउट से होने वाली परेशानियों को भी लोग ट्विटर पर रिपोर्ट करने लगे।वैसे तो अगर आप यूट्यूब खोलने की कोशिश करेंगे तो यूट्यूब नहीं खुल रहा है, लेकिन अगर बिना लॉगिन के यूट्यूब खोलते हैं तो यूट्यूब सेवा बखूबी काम करती नजर आ रही है। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि गूगल का लॉगिन सिस्टम काम नहीं कर रहा है। ट्विटर पर इसे लेकर भी कुछ लोगों ने अपनी दिक्कत जाहिर की है।गूगल की सेवाएं सिर्फ भारत में ही बंद हुई हैं, बल्कि पूरी दुनिया से ऐसी शिकायतें आ रही हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी ऐसी शिकायत आई है। बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को भी अमेरिका में जीमेल समेत गूगल की कुछ सेवाएं बाधित हुई थीं।
आज जीमेल, यूट्यूब, हैंगआउट, गूगल मीट और चैट समेत गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गईं
शाम करीब 5.20 बजे गूगल की इन सेवाओं के पेज पर एरर आने लगा, जो करीब 6.05 बजे तक सही हो गया
करीब 45 मिनट तक लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा
हालांकि, गूगल सर्च इंजन यानी google.com पूरे समय सही से काम करता रहा