कहीं जले अलाव, कहीं ठंड से कांपते रहे लोग

महराजगंज जनपद में पड़ रही कड़ाके कि ठंड को देखते हुए सरकार ने सभी जगहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है। लेकिन कई जगहों पर तो अलाव जल रहे हैं। कई जगहों पर नहीं हो अलाव की व्यवस्था ?
महराजगंज जनपद में लगातार कड़ाके की ठंड व शीत लहर जारी है। आमजन मानस कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के डीएम को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। हालांकि महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में इसका पालन हो रहा है। और कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। और प्रशासन की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, हरैया रघुवीर, अमहवा, ताल्हि, सुधारपुर, में अलाव की व्यवस्था नह की गई है। जिससे आमजनमानस को कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलनी पड़ रह है। जिससे सरकार को लोग कोस रहें है।