देश
काग्रेस के अनुसुचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष और पुर्व राज्यपाल के पुत्र के गिरफ्तारी पर भड़के काग्रेसी,किया प्रदर्शन ।
महराजगंज: जनपद में प्रदेश के अनुसुचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर काग्रेस पार्टी के कार्य कर्ताओ ने धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया ।काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अवनिश पाल ने आलोक प्रसाद की गिरफ्तारी के पीछे भाजपा के सदर विधायक का हाथ बताते हुए कहा कि चुनावी रंजीश के कारण सदर विधायक ने अपना प्रतिशोध लिया है ।क्यो की 2017 के चुनाव मे पुर्व जिलाध्यक्ष ने विधायक को जोरदार चुनावी टक्कर दिया था।और जिस प्रकरण मे प्रदेश अध्यक्ष कि गिरफ्तारी हुई है वे आरोप निराधार है ।