कार के ठोकर से व्यक्ति की मौत

परतावाल/ महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर गोरखपुर से महराजगंज के तरफ जा रही कार यूपी 56 के 0021 ने श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरपाती पेट्रोल पंप के पास आगे जा रहे बाईक सवार को कार ने ठोकर मार दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया,मौका पाकर कार सवार कार छोड़ कर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रमेश जायसवाल निवासी गोरखपुर बताया जा रहा है।
वहीं मामले में श्यामदेउरवां पुलिस ने बाइक व कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
संवाददाता-प्रदीप चौधरी