महराजगंज
कार बिजली के पोल से टकरायी ,मोटरसाइकिल सवार घायल

महाराजगंज-
सिंदुरिया, महराजगंज मार्ग पर हर तीसरे, चौथे दिन दुर्घटनाये हो रही हैं। कैसे लगे इन घटनाओं पर लगाम आज दिन गुरुवार को दोपहर के लगभग 2 बजे तेज गति से आ रही कार बौलियां के पास अनियंत्रित होकर बीजली के पोल से टकरायी और मोटरसाइकिल सवार भी चपेट में आ गया जिसमें कार सवार और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। और गांव वालों की मदद से दुर्घटना में घायलो को कार में से बाहर निकाला गया । आये दिन रोज दुर्घटनाये हो रही है।
*मनीष कुमार यादव*