देश

किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सचिव सतीश निगम ने ग्राम पंचायत बनाने के लिए दिया ज्ञापन

                   •                       ठूठीबारी कस्बे को ग्राम पंचायत  बनाने व विगत दो  सफ्ताह से अतिक्रमण के कारण निरस्त पड़ी विधुत पानी को बहाल करने के लिए संकेत किया             
     .        ठूठीबारी महराजगंज :- इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित ठूठीबारी ग्राम सभा को नगर पंचायत बनने व दो सफ्ताह से निरस्त पड़ी अतिक्रमण के कारण विधुत पानी को  बहाल कराने के लिए समाजसेवियों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से  उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । जिसमें ठूठीबारी ग्राम सभा का  विकास तेजी से हो जो आए दिन लोगो की समस्या का निराकरण निकल सके । काफी आबादी  के पश्चात नगर पंचायत का दर्जा दी जाए ताकि लोगो पर बनी समस्याओं का हल हो सके साथ ही ठूठीबारी का विकास की रवैया  दिन प्रतिदिन बिगडती नजर आ रही है । जो समाजसेवियों द्वारा दीए गए ज्ञापन पर जोर दी जाए । वही सतीश निगम राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान संघर्ष समिति ने बताया कि ठूठीबारी ग्राम सभा को नगर पंचायत बनाई जाए । जिसमें दिन प्रतिदिन बिगड़ती विकास की रवैया से काफी क्षेत्र प्रभावित है । इस दौरान सतीश निगम राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान संघर्ष समिति , प्रतीक जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button