कीर्तन मंडली की महिलाओं अध्यक्ष ने शकुंतला जसवाल ने खूब धूमधाम से किया माता रानी का कीर्तन

शकुंतला देवी जयसवाल कीर्तन मंडली अध्यक्ष नौतनवा गीता राजपूत गिरजा श्री सुमन जायसवाल मीना मद्धेशिया इंदु वर्मा पुष्पा सावधानी सोना सिंह पुष्पा गुप्ता फूलमती निषाद कृष्णा जयसवाल बनावती विश्वकर्मा सुमित्रा जयसवाल छाया सिंह सुदामा ज जयसवाल मनसा देवता आज महिला कीर्तन कमेटी की अध्यक्ष और सदस्य ने मिलकर मां के चरणों में खूब गीत गाए और खूब मां की पूजा अर्चना की जिसे देख लोगो को कहना पड़ा कि यह जरूर मां की कोई यह की कीर्तन मंडल हर शुक्रवार को माता बने लिया के प्रांगण में कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा संपन्न किया जाता है साथी लोगों के घरों पर जाकर वहां भी बड़े धूमधाम से माता का पूजा पाठ अर्चना वह कीर्तन मंडली की जाती है माता सबकी मनोकामनाएं पूरी करें जय माता दी जब जब मां की कीर्तन भजन मंडली होती है तब तक लगता है कि मंदिर में कोई बहुत विशाल अनुष्ठान हो रहा है जिसकी आवाज कोशो तक जाती है जिसे सुन श्रद्धालु माता के दरबार में चले आते हैं
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट