कोविड-19
कोरोना महामारी में मास्क का वितरण कर किया लोगो को जागरूक |
कोरोना महामारी में मास्क का वितरण कर किया लोगो को जागरूक |
भिटौली (महराजगंज)। आज जब सम्पूर्ण विश्व वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है तब देश के कुछ व्यक्ति ऐसे भी हैं जो समाज सेवा के दृष्टिकोण से नित नूतन नए आयाम स्थापित कर रहे हैं ।
घुघुली ब्लाक के पकड़ी विशुनपुर ग्राम सभा के विजय शंकर पाण्डेय ने सम्पूर्ण ग्राम सभा में मास्क का वितरण कर लोगो को किया जागरूक ।
इस अवसर पर विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में यह बीमारी आज महामारी का रूप ले चुकी है । जब तक इसका इलाज मिल नहीं जाता तब तक इससे बचाव ही इससे हमें दूर रख सकता है ।
संवाददाता अमजद अली भिटौली बाजार