
क्रासर- कोविड जांच को लेकर लोगो ने दिखाई रुचि
दैनिक महराजगंज न्यूज़
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ठूठीबारी में दिन बुधवार की सुबह ठूठीबारी स्थित रैन बसेरा परिसर में निःशुल्क जांच के लिए 206 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया।
मिली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय रैन बसेरा परिसर में निःशुल्क कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 206 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया।जिसमे 200 लोगो की आरटी-पीसीआर व एंटीजेन कीट से जांच हुई।जांच शिविर में जांच के अतिउत्साह के चक्कर मे लोग सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करना भूल गए जिसको लेकर अनहोनी की आशंका से आम लोग सहमे हुए हैं।
जांच टीम में डॉ इरशाद अहमद,एलटी राजकुमार, नरेश कुमार,शैलेंद्र पटेल,
जितेंद्र पटेल,जयहिंद पटेल,
बाबू चंद्रभूषण मौजूद रहे।