
महाराजगंज जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र में तैनात होमगार्ड बृज नारायण पांडे जो डायल 112 पर तैनात थे विगत दिनों वह अपने छत पर टहल रहे थे उसी दौरान चक्कर आने से छत से नीचे गिर गए थे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर व पीजीआई लखनऊ ले गए थे जहां काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था खबर है कि छत से गिरने से उनकी गर्दन टूट गई थी मंगलवार की सुबह 10:00 बजे इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई बुधवार को परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव रेहरा पहुंचे होमगार्ड का शव गांव में आने की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान परसा मलिक थाने के एसआई उमेश कुमार शर्मा कांस्टेबल अखिलेश कुमार शंकर दयाल धीरज दुबे सहित सभी पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड के पार्थिव शरीर को कंधा देकर
शव को मुक्तिधाम तक पहुंचाया जहां उनके परिवार के लोगों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया पुलिस की इस कार्य को देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।