देश
खंडहर में तब्दील पड़ा पनियरा ब्लॉक में स्थित व्यायामशाला

पनियरा ब्लाक में स्थित व्यायामशाला में क्षेत्र के यूवा अपने शरीर को स्वस्थ और फुर्तीला बनाने के लिए आया करते थे और यहां पर मौजूद संसाधनों का उपयोग करते थे लेकिन व्यायामशाला खंडहर में तब्दील हो जाने के कारण युवाओं को प्राइवेट व्यामशाला का सहारा लेना पड़ रहा है । जिस ब्लाक के अंतर्गत पनियरा क्षेत्र विभिन्न ग्राम सभाओं की विकास की रूपरेखा तैयार की जाती है उसी कार्यालय के बगल में व्यायामशाला उदासीनता की भेंट चढ़ी हुई है। इस व्यायामशाला पर ना ब्लॉक के जिम्मेदारअधिकारियों का ध्यान आकर्षित होता है ना ब्लॉक के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र के प्रेमचंद, पवन,संतोष,रितेश, सुनील, तरुणतेज , नरेंद्र,श्यानबचन,गंगेश एवम तमाम युवाओं ने मीडिया के माध्यम से ब्यायमसाला को सुदृढ़ और संसाधनयूक्त बनाने की मांग की है।