महराजगंज
खजूरिया ग्राम सभा मे निकाला गया भब्य कलशयात्रा

खुटहां अंतर्गत ग्राम सभा खजूरिया मे गाजे बाजे के साथ निकाला गया भब्य कलशयात्रा जिसमे खजूरिया गांव के अगल बगल के लोग शामिल हुए क्षेत्र के लोगो का कहना है कि यग कराने से सुख शांति मिलता है सभी देवताओं का आह्वान करके लोगो की भलाई का बीनती किया जाता है ताकी बिमारी या दैविक आपदा ना आवे इसी के लिए यग का आयोजन हम लोग हर वर्ष कराते हैं
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज न्यूज़