खण्ड विकास अधिकारी नौतनवा पर एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा गया पत्र
महराजगंज / परसा मलिक आज जनपद महराजगंज के नौतनवां तहसील क्षेत्र के परसा मलिक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़ौली में शौचालय निर्माण कार्य अपूर्ण होने की स्थिति पर भी कागजी कार्यवाही में पूर्ण दिखाकर सरकारी संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाते हुए ग्रामवासी रामवन्त वर्मा ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को परदेनशीन अख्तर हुसैन उर्फ झिन्ना व सेक्रेटरी संजय पांडे सहित अनिल कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी (विकास खण्ड नौतनवा) के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु लिखित प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय की मांग की है जानकारी के लिए बता दें ग्रामवासी रामवन्त वर्मा ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज रोहित सिंह सजवान को भेजे गए लिखित प्रार्थना पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत पडौली में बिना शौचालय निर्माण कराए ही सरकारी धन को हड़प लिया गया है। साथ ही प्रार्थी रामवन्त द्वारा यह भी लिखा गया है कि उपरोक्त प्रकरण की जांच कराने हेतु दिनांक 19-11-2019 को नौतनवा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पत्र संख्या 30094419001996 दिया जिसमें रोस्टर प्रभारी अरविंद कुमार वर्मा स.बि.आ. से जांच कराया गया। जांच आख्या में रोस्टर प्रभारी ने शौचालय अपूर्ण का आख्या प्रेषित किया। इसके साथ ही दिनांक 03-12-2019 को भी नौतनवा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में जांच कराने हेतु शिकायत प्रार्थना पत्र क्रमांक 30094419002207 दिया जिसमें जांच कमेटी से आख्या शौचालय कार्य अपूर्ण का रिपोर्ट भी प्रेषित किया गया। जिससे स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत पड़ौली में शौचालय निर्माण के कार्य में भ्रष्टाचार में परदेनशीन अख्तर हुसैन उर्फ झिन्ना व सेक्रेटरी संजय पांडे सहित अनिल कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी (विकास खण्ड नौतनवा) के सम्मिलित होने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को भेज कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
नौतनवा से तहसील प्रभारी पर प्रकाश दुबे की रिपोर्ट