खबर का असर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दर्जनों में घरों में किया छापेमारी, हजारों बोरी हरा मटर बरामद


क्रासर:आखिर उक्त तस्करी किसकी मिलीभगत से होती है।
दैनिक महराजगंज न्यूज़
दैनिक महराजगंज न्यूज़ ने 2जुलाई के अंक में सीमा सील फिर भी हो रही बेख़ौफ़ तस्करी नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते खबर का हुआ असर एसएसबी एवं पुलिस संज्ञान लेते हुये लक्ष्मीपुर गांव में दर्जनों घरों में छापेमारी कर हजारों बोरी कनाडियन मटर बरामद किया। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी रही। टीम में एसएसबी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, सह कमांडेट अंजनी तिवारी, एडिशनल एसपी निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार , कोतवाली प्रभारी ठूठीबारी विजय नरायन प्रसाद,चौकी इंचार्ज नीरज राय, एवं पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहे। मालूम हो कि इण्डो नेपाल बार्डर सील है लेकिन नेपाली बार्डर के हर नाके से तस्करी जोरों पर है। पडिय़ाताल, राजाबारी, मरचहवा, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी सीमा से कनाडियन मटर, पाकिस्तानी छुहाड़ा, इलायची, लौंग, काली मिर्च की तस्करी हो रही है। इसी प्रकार भारत से भारी मात्रा में उर्वरक, वस्त्र तथा अन्य सामान आसानी से नेपाल चला जाता है। आखिर उक्त तस्करी किसकी मिलीभगत से होती है। जबकि कई सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर पर तैनात है। इस पार का माल उस पार और उस पार का माल इस पार आसानी से बिना किसी डर भय के भारी मात्रा में जाती आती है।
लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद व चौकी इंचार्ज नीरज राय के कढ़ाई के कारण माल नहीं निकल पा रहा था। मुखबिर के जरिए लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज को सुचना मिली की लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में दर्जनों घरों में तस्करी का सामान है। मौके पर एसएसबी व पुलिस के संयुक्त छापेमारी में हजारों बोरा कनाडियन मटर बरामद किया गया।