गरीबो एवं जरूरत मंदो की इस समय मदद करना सबसे बड़ा पुनीत व नेक कार्य है गुड्डू खान

नौतनवा नगर के वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर के सभासद व समाजसेवी वृजेश मणि त्रिपाठी ने विगत कुछ दिनों से पड़ रहे भीषड ठंड को देखते हुए आज अपने आवास पर जरूरत श्रमंदो के बीच कम्बल वितरित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान रहे इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब हो रहे है और गरीबो एवं जरूरत मंदो की इस समय मदद करना सबसे बड़ा पुनीत व नेक कार्य है इस पुनीत कार्य के लिए हम श्री मणि को बधाई देते है वही श्री मणि ने बताया कि ठंड से गरीबो को ठिठुरते हुए देखकर मन बहुत ही विचलित होता था तब मैने यह ठाना कि मुझसे जितना भी हो सकेगा मदद करूंगा इस अवसर पर राजेन्द्र मणि त्रिपाठी शाहनवाज खान प्रमोद पाठक संजय पाठक सूरज दीक्षित रितेश मणि त्रिपाठी रमाकांत दिनेश मणि त्रिपाठी सुनील कुमार रेनू चौधरी कमला देबी शारदा सुभावती रीमा प्रभावती आदि लोग उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।