देश
गश्त के दौरान पनियारा बाकी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने 6 बोटा सागौन पिकअप सहित पकड़ा

पनियरा रेंज के क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे उसी समय सूत्रों से मिली जानकारी पर, फरेंदा रोड से आती हुई माधव नगर चौराहे पर 6 वोटा पिकअप सहित धर दबोचा मौके से पिकअप चालक फरार हो गया उसके बाद वन कर्मियों ने पिकअप को कब्जे में लेकर रेंज परिसर में अग्रिम कार्रवाई के लिए लाया गया इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जगदंबा पाठक व फॉरेस्टर सत्य प्रकाश एवं अन्य वन कर्मी मौजूद रहे