देश
गोरधोवा (पण्डितपुर) में हुआ भागवत कथा का आयोजन

ग्राम सभा गोरधोवा (पण्डितपुर) में घनश्याम दुबे जी के घर भागवत कथा का आयोजन तथा प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ कथा स्रोता पहुच कर कथा सुन कर भंडारे का प्रसाद ले रहे है, आचार्य श्री वशिष्ट नारायण पाण्डेय जी कथा सुना रहे है, जहाँ, स्रोत के रूप में श्री शम्भू नाथ दुबे, बचाई दुबे, उमेश दत्त तिवारी, सुभाष दुबे, सरेशचन्द दुबे, ध्रुव नारायण दुबे, शंकर गुप्ता, भोला गुप्ता, सुनीता तिवारी, बनवारी प्रसाद, शिवशंकर गुप्ता, तथा समस्त ग्रामीण कथा का रसपान कर रहे है