अन्य खबर
ग्रामसभा में मानक के अनुरूप कराए जा रहे है सीसी

बागापार महराजगंज:-
चौक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बेलभरिया में मानक के अनुरूप सीसी रोड बनवाये जा रहे है जिसमे ईंट के टुकड़ों की जगह राबिस का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमे सीसी रोड के जल्द टूटने का लोगो मे डर है। सीसी रोड में लापरवाही की वजह से ग्रामसभा के लोगो ने ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी व सम्बन्धित के खिलाफ नाराजगी जताई है ।
संवाददाता मनीष यादव की रिपोर्ट