महराजगंज
ग्राम प्रधान के द्वारा कराए कार्यो का ग्रामीणों ने आरटीआई के तहत मांगा सूचना

जनपद महाराजगंज चौक थाना के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा बेलभरिया में कराए गए कार्यों के जन सूचना अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 के अंतर्गत सूचना मांगा है जिसमें वर्ष 2015 से लेकर माह अगस्त 2020 तक कराए गए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई व कराए गए कार्यो का पूरा विवरण मांगा है।क जैसे कौन-कौन योजनाओं पर कार्य किया गया ,कितना लागत लगा, इत्यादि पर 2015 से अबतक वर्षवार किए गए कार्यों का ग्रामीण प्रभुनाथ मौर्य, मुन्ना,
राजेश मौर्य ,सुरेश, इंद्रेश, गुड्डू आदि लोगो ने जनसूचना के तहत
सूचना मांगी है।
संवाददाता मनीष यादव की रिपोर्ट