ग्राम समाज की पोखरी पाटने से गांव की मुख्य सड़क पर भरा गंन्दा पानी कई गांवो को जोड़ने का है मुख्य मार्ग लोगों में आक्रोश

गांव के लोगों का पानी सरकारी जमीन पर जहां गिरता था वह स्थान सरकारी भूमि जो पोखरी के नाम से दर्ज है जिसे दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है कब्जा किए व्यक्ति से खाली कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा किया गया है पर कब्जा किए हुए दबंग ना सुनने को ना खाली करने को तैयार है नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहडवल के ग्रामिणो ने शनिवार को ब्लाक मुख्यालय रतनपुर पहुंच कर एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें लोगों ने लिखा है की हमारे ग्राम पंचायत में स्थित एक सरकारी
जीएस भूमि है जो पोखरी के नाम से दर्ज है। जिसका आराजी नम्बर 339 रकबा सात डिसमिल है जिसे गांव के ही कुछ दबंग लोग पाटकर कब्जा कर लिये है। पोखरी कब्जा होने से गांव की मुख्य सड़क पर हमेशा गंन्दा पानी जमा रहता है लोगो ने मांग किया है की पहले अवैध कब्जे को खाली कराया जाये और तब गांव की मुख्य सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण कराया जाये। यह मार्ग कई गांव को जोड़ने का मुख्य मार्ग है इस ग्रामीणों की समस्या पर कोई पहल करने वाला नहीं है जिससे ग्रामीण बराबर इस समस्या से जूझते रहते हैं इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे इस दौरान ग्रामीण सब्रीन्द गोविन्द कुलदीप सहानी राजेंद्र अशोक रामचरन रामनैन हरिराम सहानी राम मिलन सहानी मोनू दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।