
जनपद महाराजगंज के नौतनवा खोरिया चौकी के अंतर्गत मैं चोरी में चोरी करने गए चोरों ने पारसनाथ के घर से ₹25000 नगद और एक मोबाइल फोन रात के करीब 1:00 से 2:00 बजे के लगभग में चोरी किए लेकिन लेकिन उनका नसीब साथ नहीं दिया वही उसी समय शोर सुन कर चोरों ने भागने का प्लान किया लेकिन उन चारों में से 2 को गांव वालों ने पकड़ लिया और और उनके साथी की तलाश की लेकिन इनका साथी पैसा और मोबाइल लेकर भाग चुका था वही 2/4 ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की जमकर पिटाई पिटाई किया और उन दोनों को खोरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया वही पुलिस की कड़ी पूछताछ में चोरों ने अपना नाम सोनू पुत्र नंदलाल असलम पुत्र वहीं तीसरा भाग अभियुक्त रवि बताया है इन चोरों की पहचान अड्डा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव कौन घुसली बताया जा रहा है इन चोरों की खोरिया चौकी मेखोरिया चौकी में लाया प्राथमिकी दर्ज कर नौतनवा थाने पर लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।