घर में चोरी की शिकायत पर पहुंची प्रशासन।

दैनिक महराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एक घर को चोरों खंगाला । ताला तोड़ सामान लेकर फरार हो गए।पीड़ित द्वारा दी गयी सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस व सीओ निचलौल ने घटना के पहुच कर मौके की ली जानकारी ली।
मिली जानकारी के तहत ठूठीबारी कस्बा निवासी अनिल तिवारी के मकान को चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर समान लेकर फरार हो गए। तिवारी के बड़े पुत्र उत्कर्ष ने कोतवाली पुलिस में दिए गए सूचना में बताया कि वो अपने छोटे भाई आदित्य के साथ अपने गाँव भीयवा जनपद कुशीनगर गया था ।बुधवार को शाम को घर लौटा और मेन गेट का ताला खोल अंदर कमरे की में गया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसको देख होश उड़ गए ।घटना की तत्काल जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पहुच तफ्तीश में जुट गई।साथ ही घर मे लगे सीसीटीवी के डीवीआर को अपने साथ ले गयी।गुरुवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ सीओ देंवेंद्र कुमार फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ पहुच घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर गृह स्वामी के पुत्र से घटना के संबंध में जानकारी ली।जिसमे कुछ रुपए व गहने व नगदी सहित डायरी गायब है बिगत में भी एक बार और चोरी हुई है।
बताते चले कि अनिल तिवारी अपनी पत्नी नीता तिवारी की हत्या के आरोप में करीब एक माह से जेल में बंद है उनके मकान में दो पुत्र उत्कर्ष व आदित्य ही रहते है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी अजित कुमार ने बताया की घटना के बावत गहनता से छानबीन की जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।