महराजगंज

घायल अवस्था मे मिला सारस मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

कोतवाली थाना कि क्षेत्र के अमवा भैंसी गांव के नहर मे वृहस्पतिवार सायंकाल 5बजे के करीब घायल अवस्था मे एक सारस पक्षी पडा था उत्क ग्राम सभा निवासी अनिल वर्मा उधर से गुजर रहे थे जिनकी नजर घायल पक्षी पर पड़ीं करीब जाकर देखा तो घायल पक्षी तडप रहा था ।अनिल वर्मा ग्रामीण के मदद से घायल पक्षी को घर लेजाकर वन विभाग को सूचित किया और पूरी रात देखभाल करते रहे अगले दिन शुक्रवार को वन विभाग की टीम सारस पक्षी को अपने साथ ले गई

जयप्रकाश ब्लॉक प्रभारी के साथ मनोज वर्मा की रिपोर्ट

जयप्रकाश वर्मा

प्रदेश प्रभारी-उत्तर प्रदेश 9415783188

Related Articles

Back to top button